मतदाता जागरूकता अभियान : दीप जलाकर व रंगोली के माध्यम से मतदान के लिए किया गया प्रेरित

शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प की रोशनी से जगमगाया जिला पंचायत परिसर

गरियाबंद । जिले में स्वीप कार्यक्रम व चुनई तिहार 2023 अंतर्गत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर आकाश छिकारा के मार्गदर्शन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव के नेतृत्व में जिले में विशेष अभियान संकल्प गरियाबंद निरंतर चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत प्रतिदिन विविध मतदाता जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियां सम्पादित की जा रही है। संकल्प अभियान के तहत विगत दिवस जिला पंचायत गरियाबंद के गार्डन परिसर में मतदाता जागरूकता संकल्प दीपोत्सव का आयोजन किया गया। यह प्रकाशमय संकल्प की रोशनी शत प्रतिशत मतदान की कल्पना को साकार करेगी।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रीता यादव द्वारा शत प्रतिशत मतदान की शपथ समस्त उपस्थित जनों को दिलायी गयी। साथ ही सभी ने अपने मोबाइल की फ़्लैश लाइट को जलाकर भी शत प्रतिशत मतदान का सन्देश दिया गया। महिला कर्मचारियों द्वारा शानदार रंगोली भी बनाई गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी के साथ लाइवलीहुड कॉलेज में प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

Exit mobile version