स्वयंसेवक अजीत और सलीना होंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह दिल्ली में शामिल, बस्तर विश्वविद्यालय का करेंगे प्रतिनिधित्व
रिपोर्टर : रूपेंद्र कोर्राम
कोंडागांव। जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागाँव से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर, शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर, जगदलपुर(छत्तीसगढ़) में अध्ययन रत वरिष्ठ स्वयंसेवक अजीत कुमार (एम.एस. सी.बॉटनी चतुर्थ सेम.) और सलीना नेताम (एम.एस.सी. बॉटनी तृतीय सेम.) दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनेंगे।
राष्ट्रीय सेवा योजना शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.डी. एल.पटेल तथा महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी सी.पी.यादव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को नई दिल्ली में आज़ादी के जश्न समारोह का हिस्सा अजीत और सलीना बनेगें जो कि महाविद्यालय के साथ-साथ पुरे बस्तर विश्वविद्यालय के लिए खुशी का पल है।
कोंडागाँव जिले के ग्राम इरागांव निवासी अजीत कुमार और तोस्कापाल निवासी सलीना स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होकर बस्तर के साथ ही छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों स्वयंसेवक शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की तथा राष्ट्रीय सेवा योजना जिला कोंडागाँव के जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर लगातार सक्रिय रूप से समाज सेवा का कार्य करते आ रहे है तथा कई वर्षों से, नेहरू युवा केन्द्र, समाज सेवी संस्था तथा जिला प्रशासन के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्याें काे किया है, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरुस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, नीतियों से जन-जन को जोड़ने के लिए स्वैच्छिक रूप से योगदान दिया है, जिसके आधार पर उनका चयन किया गया। दोनों होनहारों ने स्वयं से पहले आप की भावना के लगातार रक्तदान कर रहें हैं तथा लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के साथ देश के राज्य और राष्ट्रीय संस्करण में भी प्रतिनिधित्व कर महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय का नाम रोशन किये हैं। दोनों स्वयंसेवको के चयन से महाविद्यालय ,विश्वविद्यालय तथा जिलेभर में खुशी का माहौल है।