रायपुर । एआईसीसी के संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड़ 29 जून गुरूवार को सुबह 9 बजे रायपुर से ग्राम महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र खुज्जी, राजनांदगांव के लिये रवाना होंगे। 11 बजे ग्राम महाराजपुर पहुंचकर बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे। 11.45 बजे ग्राम महाराजपुर से लालूटोला के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे ग्राम लालूटोला पहुंचकर बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे।
दोपहर 1.45 बजे ग्राम लालूटोला से घुपसाल के लिये रवाना होंगे। दोपहर 2 बजे घुपसाल पहुंचकर बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे। दोपहर 2.30 बजे ग्राम घुपसाल से गैंदाटोला के लिये रवाना होंगे। दोपहर 3 बजे ग्राम गैंदाटोला पहुंचकर बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे। दोपहर 3.30 बजे ग्राम गैंदाटोला से कुमर्दा के लिये रवाना होंगे। शाम 4 बजे कुमर्दा पहुंचकर बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे। शाम 4.30 बजे कुमर्दा से रायपुर के लिये रवाना होंगे।