रीवा। रीवा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला सह संयोजक पं बालकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी कटरा से शिव खोडी जाते समय नौ जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों का कायराना हमला किया। इसमें 10 निर्दोश हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए, संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है।
इस घटना से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है। जम्मू काश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है, धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है, हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं। इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है।
उन्होंने कहा कि देश के नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है। सप्तग्रहण के दिन हमला होना और तीन दिन में दो घटना होना निंदनीय हैं। बजरंग दल मारे गए हिन्दू तीर्थयात्रियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। परंतु इस कायराना कृत्य की तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए, इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग करता है।
शिल्पी प्लाजा में इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका
इस संदर्भ में ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से आग्रह किया गया तथा इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक और विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो। ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराने का आग्रह किया गया, पुतला दहन में प्रान्त कोषाध्यक्ष गौरक्षा बिभाग निखिलेश गुप्ता, जिला संयोजक मृत्युंजय सिंह, मयंक तिवारी, चंद्रकांत द्विवेदी, सुमित माजवानी, आदित्य मिश्रा, शिवम विश्वकर्मा, आशु सोधियां, हरिओम तिवारी, अवनीश तिवारी, विनय तिवारी, मनु शुक्ला, विकाश त्रिपाठी, धीरू विश्वकर्मा, पुरषोत्तम जयसवाल, सत्यम शुक्ला, शशांक मिश्रा, अमन सिंह, राकेश गुप्ता, रत्नेश चतुर्वेदी, आशीष सेन, जीवान सिंह सहित काफी संख्या में बजरंगी उपस्थित रहे।