विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू समाज के लोगों ने नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन कर किया चक्काजाम
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। जिले के राजिम से लगे दूधकईयां गांव में बीते दिनों शिव मंदिर में हुए तोड़फोड़ के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर नेशनल हाईवे 130 सी पर प्रदर्शन कर चक्काजाम किया।
दरअसल हिंदू संगठनों के नेताओं का कहना है, कि इतने बड़े घटना को अंजाम देने वाले लोग अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिन्हे तत्काल गिरफ्तार किया जाए, वहीं प्रशासन और पुलिस के अमले ने काफी जद्दोजहद कर किसी तरह आक्रोशित हिंदू संगठन के लोगों को आरोपियों के गिरफ्तारी की बात पर आश्वस्त कर किसी तरह चक्काजाम को बहाल किया है।
इस दरमियान दो घंटे तक नेशनल हाईवे 130 सी के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें नजर आई, आम राहगीर भी तपती गर्मी के चलते परेशान नजर आए, वहीं हिंदू संगठन के लोगों द्वारा कार्यवाही नही होने की सूरत पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई है, अब देखना होगा कि शिव मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवी आखिर कब पुलिस की गिरफ्त में आते है।