कोंडागांव @ रूपेंद्र कोर्राम। जनपद पंचायत केशकाल के अंतर्गत धनोरा क्षेत्र के युवा जनपद सदस्य और युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र महेश बघेल ने अपने जनपद विकास निधि से अपने जनपद क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें धनोरा में प्रतीक्षालय, धनोरा और बदवर में स्वागत द्वार, आवासपारा और सुकबेड़ा में शेड निर्माण कार्य होना है।
इस अवसर पर विरेन्द्र बघेल ने कहा कि अपने जनपद क्षेत्र के विकास के लिए यह मेरा छोटा सा प्रयास है, मैं हमेशा तत्पर रहूंगा और कोशिश करूंगा कि अपने क्षेत्र के हर मांगों को शासन प्रशासन से पूरा करवा सकूं। और आज मेरे क्षेत्र के वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से सभी के साथ भूमि पूजन कर रहे हैं । इस भूमि पूजन कार्यक्रम में वीरेंद्र बघेल के साथ सरपंच रमिला उसेंडी, रामू दुग्गा, गनपत मंडावी, सन्तोष उइके, रूपा जैन, रमेश उसेंडी, चयतराम आंचले, गंभीर अतकारी, सोनू बैध, तेज दीपक, गिरधारी प्रधान, शिव कुलदीप, दल्लू नाग, मुकेश राणा, विजय बघेल, राजेंद्र यदु, एन के नाग, गुलजार मंडावी, सियाराम यादव, अरुण यादव, विकाश नेताम, महेश गुप्ता, सोनू कौशिक, विवेकानंद, रामलाल सलाम,दिनेश मांडवी व अन्य उपस्थित रहे। क्षेत्र वासियों और टैक्सी यूनीयन ने विरेन्द्र बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किया।