विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का तीखा हमला
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज तीसरा दिन है, जहां विपक्ष के रूप में भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। वहीं मणिपुर में हुई घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने नारायण चंदेल ने कहा है कि जो घटना मणिपुर में घट रही है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए, लेकिन जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी कर रहे हैं वे कांग्रेस पार्टी के नेता, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले अपने प्रदेश छत्तीसगढ़ को देखें, क्योंकि मणिपुर काफी दूर है,
छत्तीसगढ़ में विधानसभा के सामने विधानसभा को घेरने के लिए युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, भूपेश बघेल की सरकार में लोकतंत्र का कोई महत्व नहीं रह गया है जो लोग भूपेश बघेल की बात नहीं मानते उन्हें जेल में डाल दिया जाता है। कल नग्न प्रदर्शन करने वाले युवाओं को दोषी करार दिया गया क्या लोकतंत्र की यहां यही कीमत है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले अपने राज्य छत्तीसगढ़ में देखे कि लोग यहां जल रहे हैं।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री का कोई ध्यान नहीं – अनिला भेड़िया
महिलाओं के साथ हो रही घटना को लेकर महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा है कि प्रधानमन्त्री जो महिलाओं की सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, अब वह कहां है और उनके केंद्र में बैठे स्मृति ईरानी वह कहां है, अब उतरे सड़क पर ,मैं पूरे महिला समाज की ओर से कहना चाहती हूं प्रधानमंत्री जी के पास विदेश यात्रा करने का समय है बड़ी-बड़ी बातें करने का समय है लेकिन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उनका कोई ध्यान नहीं है.