गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में सतनामी समाज के अराध्य जैतखाम में तोडफ़ोड़ के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया था। इस हिंसक घटना के बाद लगातार गिरफ्तारिया का दौर जारी हैं, जिसमे कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव की भी गिरफ्तारी की गई हैं जिसके विरोध में जिला युवा कांग्रेस गरियाबन्द के सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से रैली निकाल कर नारेबाजी करते अपना विरोध प्रदर्शन किये औऱ पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर बनाये गए बेरिकेट्स को पार करने की कोशिश की गई।
वही जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के द्वारा राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं द्वारा गिरफ्तारी भी दी है। वही प्रशासन द्वारा सामुदायिक भवन में अस्थस्यी जेल बना कर उन्हें गिरफ्तार करने के बाद तहसीलदार के द्वारा उन्हें जमानत दिया गया है।