हमर प्रदेश/राजनीति
मणिपुर में हिंसा पर रोक लगे, शांति बहाली के लिए नागरिक समाज ने किया प्रदर्शन
रायपुर। मणिपुर में विगत 60 दिनों से अधिक समय से जारी हिंसा के बाद भी प्रधानमंत्री की चुप्पी के विरोध में आदिवासी समाज एवं नागरिक संगठनों ने अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया और इस हिंसा में मारे गए मृतकों को केंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस सभा को आर डी आई ई यू के अध्यक्ष एलेक्जेंडर तिर्की, आदिवासी समाज के विक्रम सिंह लकड़ा तथा माकपा नेता धर्मराज महापात्र ने संबोधित किया । प्रदर्शन में इस हिंसा पर रोक और शांति बहाली के लिए केंद्र सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की ।