केशकाल @ रूपेंद्र कोर्राम। केशकाल जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करारमेटा क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए शासन प्रशासन ने राशि स्वीकृत कर निर्माण कार्य पूर्ण करने ठेकेदार को अधिकृत किया था | किंतु आज 9 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी भवन निर्माण कार्य संपन्न नहीं हो पाने के कारण करारमेटा क्षेत्र के ग्रामीण जन इस समस्या को लेकर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केसकाल के समक्ष लिखित आवेदन देकर अवगत कराया था |
जिसे केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा के द्वारा तत्परता दिखाते हुए 18 मई की अलसुबह अपने प्रशासनिक अमले के सांथ करारमेंटां के अधूरे पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण हेतु पहुंचे | जहां क्षेत्रवासियों ने उन्हें अपनी समस्याओं को पुनः अवगत कराया और केशकाल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा इस समस्या से जल्द निजात दिलाने 15 दिन का समय दिये हैं |
विदित हो की पिछले 9 वर्षों से अधूरा पड़े उपस्वास्थ्य केंद्र भवन की शिकायत एसडीएम केसकाल को 17.05.2023 को मिलने पर एसडीएम कार्यालय पत्र क्रमांक 11210 दिनांक 17.05.2023, के माध्यम से पत्र कलेक्टर जिला कोंडागांव को प्रेषित किया गया है | जिसकी जानकारी एसडीएम कार्यालय से ग्राम पंचायत करारमेटा को प्रतिलिपी प्रदाय किया गया है | सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम के द्वारा 15 दिवस की समय ग्राम पंचायत को दिया है | किंतु एसडीएम द्वारा ग्रामवासियों को दिये गये ,15 दिवस के अंदर गांव में स्वास्थ्य सेवा बहाल नहीं होने की स्थिति में ग्रामीणों द्वारा उक्त मामले को लेकर धनोरा में धरना प्रदर्शन व चक्का जाम जैसे आंदोलन करने बाध्य होने की जानकारी ग्रामीण सूत्रों से मिली है |