Gariaband Breaking : भालू के आतंक से ग्रामीणों में दहशत

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। भालू के आतंक से ग्रामीणों में दहशत।

घर में घुस कर पहुंचा रहे है खाद्य सामग्रियों को नुकसान।

फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम लोहरसी में घुसा भालू।

घर का दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर घुसा भालू।

ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद जंगल की ओर भागा भालू ।

Exit mobile version