दुषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण, गांव के हैंडपम्प से निकलता है लाल और मटमैला पानी
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद के छुरा ब्लॉक के ग्राम परसदा खुर्, खुडियाडिही के विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के ग्रामीण गांव के हैंडपम्प से निकल रहे दूषित गंदा पानी बॉटल में लेकर प्रशासन को दिखाने चले गए।
दराअसल ग्रामीण दुषित पानी पीने को मजबूर है, गांव के हैंडपम्प से लाल और मटमैला पानी निकल रहा है। इस पानी से खाना पकाने पर खाना काला पड़ जाता है और पानी को पीने पर गले मे जम जाता है, ग्रामीणों ने बताया कि अब तक कोई सुध नही लियाया है, तो मजूबर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच गए वही गांव में जल जीवन मिशन पिछले 2 सालों से अधूरा है, पीएचई के अधिकारियों ने जब पानी का जांच कराए तो टर्बिडिटी की मात्रा ज्यादा है यानी मटमैला और आयरन होने को संभावना है लेब में जांच कराने भेजा गया है, वही ग्रामीणों ने बताया कि आज तक पीएम आवास नही मिला है झोपड़ी में रहेने मजबूर है।