बस्तर विधायक के समक्ष ग्रामवासियों ने दुकान संचालक की खोली पोल, सरकारी राशन वितरण में भारी गड़बड़ी

जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के ग्राम पंचायत चोकनार में सरकारी राशन वितरण में भारी गड़बड़ी होने का मामला सामने आया है बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के समक्ष उपस्थित होकर ग्रामवासियों ने विस्तार से बताया कि एक माह का राशन देकर दुकान संचालक दो माह के राशन पर लेते हैं फिंगर प्रिंट।

राशन वितरण में भारी गड़बड़ी हो रही है, ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी राशन वितरण दुकान में राशन वितरण के कार्य में जुटे लैमप्स संचालक द्वारा राशन में भारी गड़बड़ी करते हुए भ्रष्टाचार किया गया है ग्रामीणों ने कहा कि समूह के द्वारा उनसे दो माह के राशन वितरण में फिंगर प्रिंट मशीन में लिया जा रहा था और वितरण सिर्फ एक माह का किया जा रहा था,जिसको लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज किया।

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार के समय या पुरानी व्यवस्था के अनुसार प्राथमिकता हितग्राही वाले परिवारों को न्यूनतम 35 किलो राशन देने का प्रावधान था ऐसे परिवारों को जो पांच सदस्यों से अधिक होने पर प्रति सदस्य 7 किलो राशन दिया जाता था लेकिन, नए राशन कार्ड कुछ और ही इशारा कर रहा हैं मतलब नए राशन कार्ड की ऊपर प्रधानमंत्री की फोटो लगी हैं इसके पिछले कवर पर निर्देशों की कंडिका को देख कर मालूम होता हैं कि, राशन के न्यूनतम कोटा जो 35 किलो होता था इसकी सीमा को समाप्त कर परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर राशन आबंटित किया जाएगा पुरानी व्यवस्था में परिवार में सदस्यों की संख्या यदि तीन हैं, तो भी उस परिवार को भी न्यूनतम 35 किलो राशन दिया जाता था लेकिन, नए राशन कार्ड के अनुसार परिवार के प्रति सदस्य को 5 किलो के आधार पर गणना कर राशन दिया जाएगा।

Exit mobile version