छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
शिव मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ किया जमकर नारेबाजी
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के बोरसी गांव के सैकड़ों ग्रामीण राजिम पहुंचे और एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल अवैध कब्जे और बीते दिनों गांव के ही शिव मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है, ग्रामीणों का आरोप है, कि शासकीय भूमि में हलधर नामक व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है, जिसे बस्नेश्वर महादेव का स्थान माना जाता है, और गांव वाले सामाजिक धार्मिक कार्य के लिए उस जगह का उपयोग करते है।
ग्रामीणों का कहना है कि हलधर माहेश्वरी नामक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर वहां स्थित मंदिर में तोड़फोड़ किया है, ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्यवाही की मांग की है, वहीं राजिम एसडीएम ने एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही का आश्वासन दिया है, ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान घंटों राजिम फिंगेश्वर मुख्य मार्ग बाधित रहा।