ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक पर लगाया भ्रष्टाचार व मनमानी का आरोप

रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर

गरियाबंद। मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बिरीघाट फिर सुर्खियों में आया है। इस बार भी ग्रामीणों ने पंचायत के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार व मनमानी का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने 19 बिंदुओ की लिखित शिकायत को लेकर आज जनपद कार्यालय मैनपुर पहुंचकर जनपद सीईओ और मैनपुर SDM के समक्ष शिकायत दर्ज किया है, जिसमें वाटर सप्लाई के नाम पर 10 लाख आहरण, अपने-अपने करीबीओ के नाम पर बिल लगाकर राशि आहरण, सीसी सड़क निर्माण में फर्जी राशि आहरण व रोजगार सायिका पर दोहरी नागरिकता का गंभीर आरोप लगाया है। वही इस मामले पर जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ डी एस नागवंशी ने शिकायत को उच्च कार्यालय भेजकर जांच करने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version