रायपुर। रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने गुरुवार को मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में नामांकन पत्र दाखिल किया और गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में राज्य सरकार ने जनता में खुशी और विश्वास भरा है। जिस प्रकार आज आमजन नामांकन सभा में पहुंचे हैं इससे यह साबित होता है जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है। क्षेत्र वासियों ने मुझे अपने पारिवारिक सदस्य मानते हुए जो आशीर्वाद दिया है, उनके भरोसे और उम्मीद के साथ लगातार काम करता रहूंगा। इस नामांकन सभा में समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी, कांग्रेस जन व भारी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।