शराब पीने के लिए पैसे नही देने पर मारपीट करने वाला निगरानी बदमाश गिरफ्तार

रायपुर। शराब पीने के लिए पैसे नही देने पर मारपीट करने वाला निगरानी बदमाश आरोपी शेख सरवर उर्फ श्रवण को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 धारदार चाकू को जब्त किया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कमल धृतलहरे ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया 8 जून को को शाम करीबन 6 बजे मोहल्ले का निवासी शेख सरवर उर्फ श्रवण प्रार्थी के घर के सामने आकर प्रार्थी से शराब के लिये पैसे की मांग करने लगा जिस पर प्रार्थी द्वारा शराब पीने के लिए पैसे नही है कहने पर उसके द्वारा प्रार्थी से अश्लील गाली गलौज करने लगा प्रार्थी द्वारा मना करने पर भी उसके द्वारा प्रार्थी के साथ अश्लील गाली गलौच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 204/23 धारा 294, 327, 506 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी गंज निवासी शेख सरवर उर्फ श्रवण को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 01 नग धारदार चाकू को जब्त किया गया। ।

Exit mobile version