0 वायरल वीडियो में लघुशंका करते युवक को भाजपा नेता बताया जा रहा है
रीवा @ सुभाष मिश्रा। इंटरनेट मीडिया पर मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक को एक आदिवासी युवक पर लघुशंका करते हुए दिखाया गया है। इस घटना पर तीखी प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं।
युवक को भाजपा नेता और विधायक प्रतिनिधि बताए जाने पर भाजपा ने ट्वीट कर कहा है कि युवक का भाजपा से कोई संबंध नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है और युवक पर एनएसए लगाने की बात कही है।