रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। जिले के जवा विकासखण्ड से बीते दिनो स्कूल परिसर के अंदर एक शिक्षक के लड़खड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया में बडी तेजी के साथ वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की काफी किरकिरी भी हुई थी।
बताया गया था की शिक्षक अक्सर शराब के नशे में स्कूल जाते है. जानकारी दी गई थी की इसके कुछ दिनो पूर्व ही ड्यूटी के दौरान शिक्षक का शराब के नशे में एक और वीडियो वायरल हुआ था. मामले पर संकुल प्राचार्य शिक्षक की जांच करने स्कूल पहुंचें थे, मगर अब पूरे मामले में नया मोड़ तब आया जब मंगलवार को एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ वायरल वीडियो में संकुल प्राचार्य शिक्षक को लाठी से पीटते हुए दिखाई दे रहे है।
शिक्षक के साथ संकुल प्राचार्य ने मारपीट लाठी से जमकर पीटा :
दरअसल जिले के जवा में स्थित शासकीय हाई स्कूल में मुन्ना लाल कोल प्रधान अध्यापक पद पर कार्यरत है। एक सप्ताह पूर्व बीते बुधवार को शिक्षक मुन्ना लाल कोल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, शिक्षक पर आरोप था की वह शराब के नशे में स्कूल आते है. शिक्षक पर लगे आरोप के बाद शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी को जांच के लिए जवा हाई सेकेंडरी स्कूल भेजा था।
शराब पीकर स्कूल आने का शिक्षक पर था आरोप जांच करने गए थे संकुल प्राचार्य :
बताया गया था की शिकायत के आधार पर जब संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी जांच करने जवा हाई स्कूल पहुंचे, उस दौरान भी शिक्षक मुन्नालाल कोल जांच आधिकारी के सामने लड़खड़ाते हुए दिखाई दीए थे, स्कूल में मौजूद अन्य शिक्षको के द्वारा जांच अधिकारी से बताया गया था की शिक्षक मुन्नालाल कोल इसी तरह से आए दिन शराब के नशे में स्कूल आते है. इस पूरे घटना क्रम का वीडियो भी रविवार को सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हुआ था. जिसके बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा था की शिक्षक के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की जा रहीं है।
मंगलवार को वायरल हुए एक और वीडियो से मचा हड़कंप :
शिक्षक के लड़खड़ाने का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को मामले में नया मोड आ गया, जिसके बाद अब मामला तूल पकड़ते हुए दिखाई दे रहा है. घटना के संबंध में एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, आरोप है की वायरल वीडियो में संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी वायरल वीडियो की जांच करने पहुंचे थे, इसी दौरान उन्होने पास रखी लाठी उठाई और शिक्षक मुन्नलाला कोल की पिटाई कर दी. संकूल प्राचार्य के द्वारा की गई शिक्षक की पिटाई का वीडियो पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
शिक्षक ने संकुल प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप :
मामले में शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक ने मंगलवार को जवा थाने पहुंचकर संकुल प्राचार्य के विरूद्ध शिकायती आवेदन सौंपते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शिक्षक ने आरोप लगाते हुए कहा की घटना दिनांक को वह स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे, तभी संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी निरीक्षण के लिए स्कूल पहुंचें थे, उन्होने मुझे बुलवाया वहां पहुंचकर उन्हें संकुल प्रचारी से प्रणाम किया, लेकिन उनके पैर नही छुए तभी संकुल प्राचार्य ने गाली गलौच करते हुए जाति सूचक शब्दो का भी स्तेमाल किया इसके बाद लाठी से जमकर उनकी पिटाई कर दी, जिससे शरीर में गंभीर चोटें भी आई है. शिक्षक मुन्नालाल कोल का कहना है की घटना दिनांक वाले दिन उन्होने शराब का शेवन नही किया था. पिटाई के दौरान जब वह भागे तो स्कूल के गेट पर गिर गए।
मामले पर एडिशनल एसपी ने थाना प्रभारी को दिए जांच के निर्देश :
मामले पर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है की सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे स्कूल शिक्षक के साथ संकुल प्राचार्य मारपीट और अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहे है. जवा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है की वायरल वीडियो की जांच करते हुए चिन्हांकित करके वैधानिक कार्रवाई करें।