मऊगंज में शिक्षा अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए क्या है मामला

रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा

रीवा। मऊगंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के मुताबिक मऊगंज शिक्षा अधिकारी बीआरसी 7000 की रिश्वत की मांग कर रहे थे। उनके हाथों में पांच ₹500– 500 की कुछ नोट देखी गई है जो गिन कर जेब में डाल रहे है। वीडियो में कुछ काम का जिक्र किया गया है। रिश्वत देने वाला व्यक्ति किसी फाइल का जिक्र कर रहा है, साथ ही किसी ग्राम पंचायत के सरपंच का भी जिक्र सामने आया है।

इस वीडियो में एक महिला को भी रिश्वत लेने को कहा जा रहा है। हालाकि महिला के द्वारा सिरे से नकार दिया जाता है।सोशल मीडिया पर इस वीडियो को यह कहकर वायरल किया जा रहा है कि, “मऊगंज बीआरसीसी शिवकुमार रजक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह रिश्वत ले रहे हैं और 7000 रिश्वत और लेने की बात कर रहे हैं। शिक्षा विभाग में इस तरह भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। फिलहाल इस मामले में प्रशासनिक तौर किसी बड़े अधिकारी का बयान नहीं आया है। वीडियो के जांच होने के बाद मऊगंज कलेक्टर श्री अजय श्रीवास्तव का बड़ा एक्शन जल्द ही देखने को मिल सकता है।

Exit mobile version