Dantewada नक्सली हमले का वीडियो आया सामने, नक्सलियों ने हैवी फायरिंग भी की
रायपुर। दंतेवाड़ा के अरनपुर में गश्त से वापस लौट रहे जवानों की गाड़ी को आईईडी से ब्लास्ट के मामले में कुछ नए वीडियो सामने आया है। ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने हैवी फायरिंग भी की है। जानकारों के मुताबिक जवानों पर नक्सलियों ने एके-47 से हमला किया है। वहीं सबसे बड़ी जानकारी आ रही है कि जवानों के हमले से 60 मीटर पहले गांव में एक बस्तरिया त्यौहार पर बच्चों ने गाड़ी को रोककर उनसे चंदा भी लिया था।
वारदात के बाद नक्सलियों ने नहीं लूटे हथियार
बस्तर में नक्सली वारदात के बाद यह पहली घटना है, जिसमें नक्सली जवानों के हथियार लूट कर नहीं गए। शासन की तरफ से लगातार यह वक्तव्य सामने आ रहा था कि नक्सली बैकफुट पर हैं। इसी महीने में उन्होंने लगातार दो हमले कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।
नक्सलियों की पीएलजीए ने ली अरनपुर हमले की ज़िम्मेदारी
दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में कल हुए नक्सली हमले की जिम्मेदारी नक्सल प्रवक्ता ने ली है। हमले पर नक्सलियों की दरभा डिविज़न सचिव साइनाथ ने प्रेस नोट जारी किया है। इसमें अरनपुर हमले को राज्य सरकार के हमलों का जवाब बताया है।