8 तलवार,3 चाकूनुमा हथियार एवं 2 पिस्टलनुमा लाईटर किया गया जप्त
रायपुर। कुछ दिवस पूर्व थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत ईदगाहभाठा पास कुछ व्यक्तियों द्वारा जुलूस निकाला गया था, जुलूस के दौरान कुछ व्यक्ति अपने हाथों में तलवार, पिस्टल सहित अन्य घातक हथियार लहरा रहे थे, जिसकावीडियो भी वायरल हुआ था।
वायरल विडियो को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रभारी एन्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आजाद चौक को विडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर एन्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी करते हुए व्यक्तियों की पहचान शेख फेजल, मोहम्मद इलियास उर्फ़ इलू, सैय्यद ईरशाद, शेख अज्जू, शेख शाहरुख, शेख शहबाज उर्फ बाबी, शेख सोहेल, शेख जुबैर एवं 05 विधि के साथ संघर्षरत बालक करते हुए सभी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 08 नग तलवार, 03 नग चाकूनुमा हथियार एवं 02 नग पिस्टलनुमा लाईटर जप्त कर सभी के विरूद्ध थाना आजाद चौक में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।