अवैध रिवाल्वर एवं जिंदा कारतूस के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार
रीवा @ सुभाष मिश्रा। अवैध रिवाल्वर एवं जिंदा कारतूस के साथ शातिर बदमाश को रीवा के सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध रिवाल्वर एवं जिंदा कारतूस बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी द्वारा आदतन आरोपियों को धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को मुख़बिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति बड़ी पुल के पास हाथ में रिवाल्वर लिए आने जाने वाले राहगीरों को डरा धमका रहा है, सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक सौरभ सोनी व अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा बड़ी पुल के पास रेड कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर तलाशी ली गई। आरोपी के पास से एक रिवाल्वर एवं एक जिंदा कारतूस मिले एवं आरोपी से पूछताछ पर अपना नाम हिमाशु अवस्थी पिता सतेंद्र अवस्थी निवासी थाना रायपुर कर्चुलियान हाल कैलाश पूरी कालोनी थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा का होना बताया
आरोपी के पास से एक रिवाल्वर एवं एक जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए प्रकरण में उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना में अपराध क्रमांक 501/2023 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया जाकर पेश न्यायालय किया गया । आरोपी एक अद्यतन अपराधी है जिसके खिलाफ थाना चोरहटा एवं अन्य थानों में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है
कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप निरीक्षक विजय सिंह परिहार उप निरीक्षक सौरभ सोनी, प्र.आर राजकुमार तिवारी आरक्षक अर्जुन चौरसिया, रवि पाण्डेय, अश्वनी सिंह, रज्जन कुम्हार की भूमिका महत्वपूर्ण रही।