विद्युत खंबा गिरने से विभा गंभीर रूप से घायल, उपचार के लिए रायपुर रिफर

रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके

किरंदुल। ग्रामपंचायत कोडीनार में अज्ञात लिफ्ट में किसी टेलीकॉम कंपनी के तार की फंसने की वजह से 22 वर्षीय विभा तामो पिता नियोगी तामो के ऊपर विद्युत का खंबा गिरने से गंभीर रूप से घायल।

थाना किरंदुल कोडीनार ग्राम पंचायत में आज सुबह तड़के 9:5.32 बजे एक बड़ा हादसा।

लिफ्ट ट्रक के ऊपर लोड पोकलेन मशीन में टेलीकॉम कंपनी का तार फंसने से वहां से गुजर रही विभा तमिल 22 वर्ष के ऊपर विद्युत के लिए लगा खंबा टूटकर उनके ऊपर गिरने से सर पर आई गंभीर चोट। जिसको तत्काल कोडीनार पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा एनएमडीसी परियोजना अस्पताल किरंदुल पहुंचाया गया।

जहां पर विभा को लगे गंभीर चोट को देखते हुए प्रथम उपचार कर रायपुर के लिए तत्काल रेफर कर दिया गया, विभा तमों की हालत बहुत ही ज्यादा नाजुक बनी हुई है।

Exit mobile version