रीवा @ सुभाष मिश्रा। प्रदेश में इन दिनों अत्यंत अराजकता का माहौल है। आये दिन कुछ न कुछ किसानों व अन्य जनता के साथ अप्रिय घटनाएं घटती ही रहती है। अभी सीधी जिले का मामला ठंडा भी नही हुआ कि आज मंडी कर्मचारी टी.पी.सिंह द्वारा मनगवां थाने के मनिकवार निवासी कृषक पवन कुमार गुप्ता द्वारा अपने घर का अनाज रीवा स्थित कृषउपज मंडी में बेचने ले जाया रहा था। तभी गुढ़ थाना क्षेत्र के महसाव में अचानक गाड़ी रुकवाते हुए गल्ले का कागजात माँगा।जो कृषक पवन कुमार गुप्ता द्वारा दिखाया गया।लेकिन सबकुछ होते हुए श्री सिंह द्वारा खर्चा माँगने पर कृषक द्वारा देने से मना कर दिया गया। तब तमतमाये कर्मचारी टी.पी.सिंह द्वारा गाली गलौज करना शुरू कर दिया गया।जिसके रेकॉर्डिंग सुना जा सकता है।मध्यप्रदेश में किसान भी सुरक्षित नहीं आये दिन मंडी के कर्मचारी अपने लिए किये जा रहे लाखों की अवैध बसूली के लिए कुछ भी कहने व करने के लिए तैयार है।आखिर किसान क्या करें।आत्महत्या करें या कर्मचारियों को खर्चा बांटे । पीड़ित किसान द्वारा जिलाध्यक्ष रीवा से की शिकायत करते हुए ऐसे कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मॉग की है।