250 जनजाति परिवार बसाहट वाले गांव उंडापारा पहुंचकर 50 बच्चों का किया गया टीकाकरण
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद का स्वास्थ्य अमला 250 जनजाति परिवार बसाहट वाले गांव उंडापारा पहुंचकर कमार जनजाति के 50 बच्चों का टीकाकरण किया है। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों को बिजली, पानी, आवास सहित अन्य सुविधाओं से लाभान्वित किए जा रहे हैं, इसी के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं भी शामिल है।
आपको बता दें कि गरियाबंद जिले के लिटीपारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अमला जिले के दूरस्थ वनांचल गांव तक पहुंचने कोरेल नाला पार कर 3 किमी दूर पैदल चली है, इससे पहले तक ग्रामीणों को लिटीपारा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र तक आना पड़ता था, इससे कई लोग केंद्र तक नहीं पहुंच पाते थे, अब स्वाथ्य अमला गांव तक पहुंचा। शत–प्रतिशत टीकाकरण करने के अलावा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया है।
वही कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को अच्छा करने की दिशा में काम कर रहे हैं, पीएम जनमन योजना के तहत पीवीटीजी सदस्यों को व्यक्तिगतमूलक सुविधाएं शत–प्रतिशत दिया जाना है, कलेक्टर ने मैदानी स्वास्थ्यकर्मियों के कार्यों की सराहना की है, जिन्होंने गांव में पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई है, जो कि अन्य स्वास्थ्यकर्मी के लिए उदाहरण पेश किया है।