रायपुर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 18 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे और सरगुजा संभाग में आयोजित परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री मौर्य विमान द्वारा सुबह 10 :30 दारिमा एयरपोर्ट अंबिकापुर पहुचेंगे और 11:30 बजे परिवर्तन यात्रा के रथ पर सवार होकर बलरामपुर जिले की सामरी विधानसभा के राजपुर में आयोजित स्वागत सभा में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 1:30 बजे बलरामपुर विधानसभा में आयोजित सभा में हिस्सा लेंगे 2:30 बजे बलरामपुर में भोजन के उपरांत 3:00 पत्रकार वार्ता लेंगे और दोपहर 3:30 बजे कार द्वारा बलरामपुर से दरिमा एयरपोर्ट अंबिकापुर शाम 5:00 बजे अंबिकापुर पहुचेंगे और 5:10 को विमान द्वारा लखनऊ के लिए रवाना होंगे।