नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने दी विकास कार्यों की सौगात

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिव डहरिया का तिरंगा चौक में समस्त कांग्रेसी पार्षद एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया। हरेली के अवसर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ करने पहुंचे मंत्री श्री डहरिया ने प्रथम पंचायत मंत्री एवं विधायक अमितेश शुक्ला के अनुशंसा पर नगर को अनेक विकास कार्यों का सौगात दी। वहीं वार्ड 3 के पार्षद विमला साहू के मांग पर संतोषी मंदिर में संतोषी सामुदायिक भवन हेतु 10 लाख रुपए की सौगात दी, जिसके लिए वार्ड वासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री श्री डहरिया, प्रथम पंचायत मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश साहू, सनी मेमन, रितिक सिन्हा, संदीप सरकार, जुनैद खान ,प्रेम सोनवानी ,विमला साहू ,प्रतिभा पटेल ,नीतू देवदास ,देवा मरकाम, ज्योति साहनी ,पदमा यादव ,वीरेंद्र सेन ,छगन यादव, निकेश यादव, गैंदलाल सिन्हा, पुना यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version