नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आज विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर। नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 6 अगस्त को विभिन्न विकास कार्यों के लोकर्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री डॉ. डहरिया सवेरे 10 बजे रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे खरोरा में नगर पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

खरोरा से दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे ग्राम चटौद में आंतरिक मार्ग, सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कमरा एवं रंगमंच निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद मंत्री डॉ. डहरिया ग्राम चटौद से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर 2.30 बजे चंदखुरी पहुंचेंगे और वहां विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात् मंत्री डॉ. डहरिया अपरान्ह 3.30 बजे चंदखुरी से प्रस्थान कर शाम 4 बजे आरंग में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Exit mobile version