भूतबेड़ा में मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने किया स्कूल का शुभारंभ

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद के आदिवासी ब्लॉक मैंनपुर में लम्बे लड़ाई के बाद अब ग्राम भूतबेड़ा में मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में उन्नयन कर दिया गया। जिसकी विधिवत शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने किया।

इस स्कूल की मांग 2011 से हो रही थी,क्योंकि भूतबेड़ा से 5 किलोमीटर की परिधि में मौजूद 6 मिडिल स्कूल के बच्चो को हाई स्कूल की पढ़ाई करने 15 से 20 किमी का सफर तय कर ग्राम शोभा जाना होता था। जंगली रास्ते में जानवरों से खतरा के डर से ज्यादातर लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर पढ़ना ही बंद कर दिया था। पूरवर्ती सरकार के समय ग्रामीणों ने हाईस्कूल के लिए पदयात्रा तक निकाली थी।लेकिन अब जाकर भूपेश सरकार में इनकी मांगे पुरी हुई।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने ग्रामीणों की इस मांग से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया था। यही वजह है की स्कूल के उन्नयन के बाद स्कूल शुभारंभ को आसपास के ग्रामीणों ने खुशी से एक पर्व की तरह बड़े उल्लास के साथ मनाया गया।

Exit mobile version