छत्तीसगढ़जगदलपुरहमर प्रदेश/राजनीति
अपडेट: जवानों ने 36 नक्सलियों को किया ढेर, 8-8 लाख के दो इनामी नक्सली भी शामिल
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ में अबतक 36 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, वहीँ जवानों ने घटना स्थल से मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद किए है. वहीं मौके से AK 47, SLR जैसे घातक हथियार भी बरामद किये गए हैं. मुठभेड़ अबूझमाड़ के थुलथुली और तेंदूर गांव के बीच हुई है.
मारे गए नक्सलियों में DVCM नीति और DVCM कमलेश भी शामिल है. दोनों पर सरकार ने आठ-आठ लाख का इनाम रखा था. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पुलिस को इतनी बड़ी सफलता मिली है. युवा IPS प्रभात कुमार और गौरव रॉय के नेतृत्व में ASP समरूथिक राजानाला IPS, DSP प्रशांत देवांगन और DSP राहुल ऊईके मुठभेड़ स्थल पर मौजूद हैं.
जवानों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार AK 47 और SLR जैसे घातक बंदूक भी बरामद किया हैं. एसपी प्रभात कुमार ने बताया है कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. इलाके में जवान सघन सर्चिंग अभियान चला रहे हैं.