अज्ञात बदमाशों ने की फिनो संचालक से मारपीट
रीवा @ सुभाष मिश्रा। मॉड़न गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने फिनो संचालक सुरेंद्र सिंह के साथ लाठी डंडे से मारपीट की । इससे उसके सिर हाथ पैर में गहरी चोटे आई। उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा भेजा गया । घटना करीब रात्रि 7:30 बजे की है
जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत माड़न गांव के पास की है जहा पर आज रात्रि करीब 7:30 बजे 3 नकाबपोश अपाची मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने पीछे हमला कर दिए और बैग को खींचने की कोशिश की गई तब तक मे पीड़ित सुरेंद्र सिंह और उनके साथ बैठे अबधलाल सिंह गिर गए। इसके बाद तीनों बदमाशो ने लाठी से सुरेंद्र सिंह के ऊपर हमला बोल दिए और बैग को खींचने की कोशिश करते है कामयाब नही होने पर तीनों लोगो ने लाठी से पैर और सिर पर जमकर प्रहार करते रहे उस दौरान उनके बैग से काफी रुपये भी जमीन में गिर गए तब तक मे लोगो की आहट पाकर तीनो बदमाशो ने छोड़ कर जवा की ओर भाग गए। जिसे तत्काल मौके पर पहुचे लोगो ने घायल अबधलाल सिंह और फिनो संचालक सुरेन्द्र सिंह को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा भेजा गया है जहा पर उनका उपचार कि चल रहा है। जिसकी रिपोर्ट भी जवा थाने में दर्ज कराई गई है।
आपको बता दे कि इस वक़्त जवा थाना क्षेत्र में नशेड़ियों और बदमाशो का आतंक फैला हुआ है आये दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है जिस कारण क्षेत्र की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है और पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने में फेल नजर आ रही है। लेकिन आम जनता करे भी तो क्या करे।