छत्तीसगढ़
अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की ठंड से मौत
रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
किरंदुल। किरंदुल वार्ड क्रमांक 2 गार्डन पुलिया के समीप एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की दो दिन पहले ठंड से मौत हो गई थी, जिसकी जानकारी पुलिस को मिलने के बाद थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू के द्वारा शव को बरामद कर अस्पताल में मरचूरी में रखवा दिया गया है एवं परिजनों की पताशाजी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार यह अज्ञात व्यक्ति बस स्टैंड में घूमता रहता था एवं यह बोल नहीं पता था जिसकी वजह से इसके बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस व्यक्ति के बारे में किसी को भी कोई जानकारी हो या परिजनों को इसकी जानकारी मिले तो कृपया करके किरंदुल थान में आकर संपर्क करके सव ले जा सकते हैं।