रिपोर्टर : रवि गांधरला
बीजापुर। ग्राम पंचायत गुदमा के आश्रित ग्राम तुमला प्राथमिक शाला में परीक्षा परिणाम उत्सव मनाया गया। उक्त कार्यक्रम सभी उपस्थित बच्चों को प्रगति प्रमाण पत्र वितरण किया गया तथा कक्षा पांचवी के चांदनी मुड़ामी, राजमन मुड़ामी, अभिषेक उरसा, निखिल कुरसम सहित छात्र-छात्राओं को परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर प्रगति प्रमाण पत्र के साथ शिक्षकों के माध्यम से सम्मानित किया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के लिए मन में सपने जगते रहे।
गांव के सम्मानित पटेल, वार्ड पंच, उपस्थित गांव के सदस्य एवं अभिभावक को संबोधित करते हुए शिक्षक ने आह्वान किया कि आने वाले सत्र में जो बच्चे आपके घर के आस-पास हैं जो किसी कारणवश शाला त्यागी हैं उन बच्चों को 17 जून से शाला में पुनः प्रवेश कराने के लिए अभी से वार्ड अनुसार सूची बना कर रखे और अपने पंचायत को शाला त्यागी मुक्त पंचायत बनाने में सहयोग करे।
विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ललिता ठाकुर, मिसरा लाल नेताम सहित अरुण कुमार प्रोग्राम लीडर पिरामल फाऊंडेशन, बच्चों के अभिभावक तथा गांव के अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे।