सेवा निवृत सैनिक की अनोखी पहल : महिलाओं और बेटियों को बना रहे आत्मनिर्भर
रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा मप्र। सेवानिवृत सैनिक योगेश कुमार तिवारी अनोखी पहल : 21 साल 6 माह की देश सेवा करने के बाद अब सेवानिवृत होने बाद सेवा निवृत सैनिक योगेश कुमार तिवारी होने महिलाओं और बेटियों को बना रहा आत्मनिर्भर।
आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिखा रहे निशुल्क सिलाई, दूर दूर गांव की बेटी और महिलाए आते है सीखने, त्योंथर तहसील के मलपार गांव का मामला।
त्योंथर तहसील के मलपार गांव में एक सेवानिवृत सैनिक योगेश तिवारी देश की सेवा के बाद इन दिनों बेटियो और महिलाएं को आत्मनिर्भर बनाने के कार्य में जुटे हुए है। सेवा निवृत होने के बाद ही गांव मलपार में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर खोल रखे हैं, साथ सिलाई सिखने वाली बच्चियों को सिलाई मशीन के साथ सिखाने के लिए कपड़े, कैची तक की व्यवस्था करवा रहे हैं।
वही नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण में एक बेटी ने बताया की काफी समय से सिलाई कढ़ाई सिखने की इच्छा थी पर गांव में वो व्यवस्था नहीं थी, साथ ही आर्थिक रूप हम सब मजबूत नहीं थे, क्योकि ज्यादातर सिलाई प्रशिक्षण सेंटर त्योंथर और चाकघाट में संचालित थे, जो की 5 और 10 किमी की दूरी में थे, वही जब से फौजी चाचा सेवानिवृत होने के बाद घरआए तब से गांव में एक उम्मीद की किरण जाग गई और हम सब मिलकर निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सीख रहे जिसकी पूरी व्यवस्था फौजी चाचा करते है।
वही सेवा निवृत सैनिक योगेश तिवारी ने बताया की 21 साल चार माह मां भारती की सेवा की जब ड्यूटी पीरियड में गांव छुट्टी आता था, तब गांव की बेटियो को परेशान देखता था, कि शिक्षा जरूर हासिल कर लेती थी पर सिलाई कढ़ाई में पीछे थी उसी दिन मन बना रखा था जब सेवा निवृत होकर आऊंगा तब निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर खोलूंगा, ताकि बेटियो और महिलाएं को आत्मनिर्भर बना सकू उसी क्रम में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर खोला, जिसमें लगभग 40 से अधिक बेटी और महिलाए आती है, जिनकी पूरी व्यवस्था करता हू हर दो गांव के बीच में एक निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर खोलने का लक्ष्य है।