केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने नामांकन से पहले हनुमान मंदिर में की पूजा

भोपाल। तीसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन पत्र जमा करने की शुरूआत 12 अप्रैल से हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री व राजगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह मंगलवार को यानी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया शिवपुरी कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन फार्म भरेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, लालसिंह आर्य आदि साथ होंगे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में समर्थकों के भी मौजूद रहने की संभावना है। मंगलवार सुबह सिंधिया ने टेकरी स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और बजरंगबली के दरबार में मत्था टेका। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सिंधिया ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि जनसेवा का संकल्प आज हम सब ले रहे हैं। क्षेत्र के विकास के लिए, प्रदेश के विकास के लिए और देश के विकास के लिए। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत विकास पथ पर अग्रसर हो चुका है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया गुना से विशाल काफिले के साथ 12.45 बजे शिवपुरी के लिए रवाना होंगे, जहां नामांकन पत्र दाखिले के बाद पोलो ग्राउंड पर 2.15 बजे जनसभा होगी।

सिंधिया सोमवार की रात्रि गुना पहुंचे थे, जहां उन्होंने पहले गुरुद्वारा साहब पहुंचकर मत्था टेका। इसके बाद जैन मंदिर पहुंचे। इस दौरान जैन समाज के लोगों से मुलाकात कर रात्रि विश्राम गुना में ही किया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा आज मंगलवार को साधारण तरीके से पहुंचकर नामांकन पत्र जमा करेंगे। वह सिर्फ चार लोगों प्रस्तावक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी व वकील के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उन्होंने कांग्रेसजनों से राजगढ़ में भीड़ नहीं लगाने का भी आव्हान किया है। नामांकन पत्र जमा करने के बाद वह भैंसवा माता मंदिर पहुंचेगे। वहां पर पूजन-अर्चना कर दर्शन करेंगे। राजगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

Exit mobile version