केंद्रीय मंत्री गिरिराज का का बस्तर में बड़ा बयान, बस्तर में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को बताया भारत का सपूत
बस्तर /रायपुर। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महात्मा गांधी के हत्यारे को लेकर बस्तर के दंतेवाड़ा में बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने नाथूराम गोडसे को भारत का सपूत बताया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि गोडसे गांधी जी के हत्यारे हैं तो वे भारत के सपूत भी हैं. उनका जन्म भारत में ही हुआ था. औरंगजेब और बाबर की तरह नहीं थे, जिसको बाबर के बच्चे कहलाने में खुशी महसूस होती है, वे भारत माता के सही सपूत नहीं हो सकते.
दरअसल छत्तीसगढ़ में कुछ माह बाद ही विधानसभा चुनाव है और इसी तारतम्य में केंद्रीय मंत्री बस्तर दौरे में है। वे अलग-अलग जगहों का दौरा कर रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ता और प्रत्याशियों से मिल रहे हैं. साथ ही केंद्र की योजनाओं की समीक्षा भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को गिरीराज दंतेवाड़ा पहुंचे थे. जहां महात्मा गांधी के हत्यारे को भारत का सपूत कहा है.