chhattisgarh big breaking : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 5 एवं 6 जुलाई को रायपुर में रहेंगे, 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायपुर प्रवास एवं बड़ी आम सभा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ इकाई के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 5 एवं 6 जुलाई को रायपुर प्रवास में रहेंगे। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की कमान केंद्रीय मंत्री अमित शाह को दे दी गई है। वहीं 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास की तैयारियां रायपुर में शुरू हो चुकी है ,

आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री के प्रवास से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का यह कहना है कि नरेंद्र मोदी रायपुर में एक बड़ी आम सभा को संबोधित करेंगे। इसी के मद्देनजर अमित शाह 5 तारीख को रायपुर पहुंचेंगे। अपने 2 दिन के प्रवास में विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 24की रणनीति तैयार कर एक हाई लेवल बैठक लेंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ भाजपा में बढ़ रही गुटबाजी को साध कर जीत का मंत्र देंगे।

Exit mobile version