केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा , 2 सितंबर को अमित शाह करेंगे प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र पेश
रायपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह 1 सितंबर को शाम 6:40 बजे नियमित विमान से राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे। वहां से भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचकर भाजपा विभिन्न बैठकें लेंगे। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री शाह 2 सितंबर को सुबह 11:00 बजे साइंस कॉलेज स्थित प. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रदेश की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ जनता की ओर से आरोप पत्र पेश करेंगे।
उसके बाद शाम 3:00 बजे अर्जुन्दा सरायपाली में जनजाति समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय नेतृत्व का पूरा फोकस इन दोनों छत्तीसगढ़ की चुनावी रणनीति पर है, जिसके चलते पार्टी के शीर्ष नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में एक आम सभा को भी संबोधित किया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 70 दिनों में चौथा छत्तीसगढ़ का दौरा होगा। इससे पहले उन्होंने 22 जून को दुर्ग में एक बड़ी आमसभा को संबोधित किया था। इसके बाद वे 5 जुलाई और 22 जुलाई को भी वह रायपुर आए थे। अब करीब 40 दिनों बाद फिर अमित शाह रायपुर आ रहे हैं।