नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों ने रैली का आयोजन कर नशे से दूर रहने शपथ ली
एमसीबी। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में रैली का आयोजन कर नशे से दूर रहने हेतु शपथ ली गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार व उप संचालक समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई व शपथ ली गई कि हम स्वयं नशे से दूर रहेंगे व समाज को भी नशे से दूर रहने हेतु जागरूक करेंगे तथा नशा मुक्त भारत बनाते हुए देश प्रगति में अपना योगदान देंगे। कार्यक्रम में छात्र परमेश्वर साहू ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में 26 जून को नारकोटिक्स दिवस मनाने का प्रावधान किया है। नशे का दुष्प्रभाव हमारे देश व समाज को पतन की ओर ले जाता है। इससे बचने का प्रयास करना चाहिए। आज हम थोड़ी सी खुशी के लिए नशा कर अपने कल को बर्बाद कर देते हैं, जिसका अंत बहुत ही दुखद होता है। छात्र सतीश पांडेय ने कहा कि नशा युवाओं के लिए जहर के समान है, आज युवा पीढ़ी विभिन्न प्रकार का नशा कर अपना जीवन नर्क बना रही है।
नशा मुक्ति केंद्रों की संख्या बढ़ रही है हमारा समाज किस ओर जा रहा है हमें जागरूक होने की आवश्यकता है। शिक्षक राकेश गुप्ता ने कहा कि सरकार को सभी के सहयोग से समाज को नशामुक्ति के संबंध में और अधिक जागरूकता अभियान चलाना चाहिए और इस अभियान में समाज के हर वर्ग का सहयोग हो। कार्यक्रम का संचालन छात्र आयुष कुमार ने किया व आभार प्राचार्य संतोष चढ़ोकर ने किया।