अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने किया नेशनल हाईवे 130 सी चक्का जाम
देवीचरण ठाकुर
देवभोग। जिले में स्कूल-कॉलेज के खुद के भवन नहीं होने को लेकर नाराज हजारों छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाइवे 130 सी जाम कर दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व में इस आंदोलन में छात्रों ने शासन प्रशासन और सरकार के रवैए पर नाराज़गी जताई है। छात्रों ने गोहरापदर में जाम किया है। छात्रों ने इन मांगों को लेकर आज चका जाम की है।
गोहरापदर अंचल के शैक्षणिक परिसरों में भवन निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन चक्का जाम,नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु ओर शास.उच्च.माध्य.विद्यालय गोहरापदर भवन निर्माण के रूके हुए कार्य को प्रारंभ किया जाए तथा उरमाल शास. उच्च. माध्य. विद्यालय के मूल भवन निर्माण को त्वरित प्रारंभ किया जाए इन मांगों को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आज हजारों छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाइवे 130 सी जाम कर दिया है। जाम की सूचना प्रशासन को पहले से थी स्थानीय प्रशासन के अफसर सबेरे से पहुंचकर छात्र संगठन के कार्यकर्ता और छात्रों को मनाते रहे पर छात्र व छात्र संगठन मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं।
छात्रों के द्वारा लगायें जाम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रंजन यादव सहित कोष प्रमुख क्षितिज नारायण तिवारी और नगर मंत्री विकेश नागेश शामिल हुये। मैनपुर एसडीएम,बीईओ ने पन्द्रह दिनों में समस्या हल करने आश्वासन दिया पर छात्र अपने मांगों पर अड़े रहे।