प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान का हुआ शुभारंभ
गरियाबंद। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के उद्देश्य से बीमित किसानों को उनके घर घर जाकर मेरी पॉलिसी मेरे हाथ के अंतर्गत पॉलिसी वितरण किया जाना है। गरियाबंद जिले मे इस अभियान का शुभारंभ विगत दिवस विधायक राजिम विधानसभा रोहित साहू, कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर जिले के किसानों को बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया। योजनांतर्गत अभियान के तहत 01 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक बीमित कृषकों को उनके घरों में बीमा पॉलिसी का वितरण किया जाएगा। उप संचालक कृषि गरियाबंद ने बताया कि खरीफ वर्ष 2024 में जिले के 34 हजार से अधिक किसानों का बीमा आवरण में शामिल किया गया है, जिन्हे अभियान के दौरान बीमा पॉलिसी का वितरण किया जाएगा। वर्तमान में खरीफ फसल पकने की अवस्था में है एवं कम अवधि वाली फसलों, किस्मों की कटाई प्रारंभ हो चुकी है।
प्रत्येक बीमित ग्राम में प्रत्येक अधिसूचित फसल हेतु क्षेत्र के पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा 2-2 फसल कटाई प्रयोग रैंडम नंबर के आधार पर किया जाएगा। कृषकगण फसल क्षति की स्थिति में अपने क्षेत्र के कृषि कार्यालय, पटवारी, बीमा करने वाले बैंक, समिति, बीमा एजेंट को सूचना दे सकते है। साथ ही जिला गरियाबंद में कार्यरत बीमा कंपनी बजाज एलायेंज जनरल इंश्योरेंश कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002095959 में शिकायत दर्ज करा सकते है।