त्रिशूली के पण्डो पारा भुइनड़ीह एवं गड़ेरी पारा में बिजली विस्तार नहीं होने को लेकर उदय पण्डो ने सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। ग्राम पंचायत त्रिशूली के पारा भुइनड़ीह पण्डो पारा एवं गड़ेरी पारा विकास खण्ड रामचंद्र पुर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में लगभग 100 परिवार विशेष पिछड़ी जनजाति जाति पण्डो शुरू से निवासरत हैं लेकिन आजतक वहां बिजली विस्तार नहीं हुआ है , जिससे वहां के लोगों को अंधेरा में रहकर रात गुजारना पड़ता है जिससे हमेशा अनहोनी होने की संभावनाएं बनी रहती है। पढ़ाई करने वाले बच्चे भी घर पर बिजली के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। इन सभी बुनियादी सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए बिजली विस्तार अविलंब कराने की आवश्यकता है। ग्राम त्रिशूली के भुइनड़ीह पण्डो पारा एवं गड़ेरी पारा में बिजली कार्य पूर्ण कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

Exit mobile version