छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
अवैध रूप से रेत उत्खनन करते दो ट्रेक्टर जब्त
देवभोग। एसडीएम ने रेत से भरे दो ट्रैक्टर को चालक समेत दबोच लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया गाड़ी चालक जय किशन पिता दसरू निवासी कुमडईकला के द्वारा वाहन क्रमांक CG04LH8345 ट्रैक्टर में 120 घन फीट बिना अनुज्ञा पत्र के अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए ग्राम कुर्मीबासा के पास एसडीएम ने पकड़कर रेत से भरे दो ट्रेक्टर को कार्यवाही करते हुए पुलिस को सुपुर्द किया गया।