बिडोरा में तेज बारिश से दो मंजिला मकान भरभरा कर गिरा, लाखों का समान मलबे में दबा

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। जिले में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम बिडोरा में तेज बारिश के चलते दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया, पूरी घटना बुधवार देर रात की है, जब घरवाले सो रहे थे, अचानक मकान के गिरने से वे अपनी जान बचाकर भागे व रात भर रतजगा करते रहे, सुबह जब देखा तो मकान के मलबे के अंदर उनके घर मे रखी लाखों का समान मलबे में दब चुका है। पीड़ित परिवार शासन प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगा रहा है, अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन परिवार की क्या मदद कर रहा है।

Exit mobile version