बाघ के खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गरियाबंद। गरियाबंद के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के एंटी पोचिंग टीम ने महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ सीमा पर बाघ के खाल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा के एटापल्ली गांव ने कुछ लोग बाघ के खाल बेचने की फिराक में है, जिस पर उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व की टीम ने महाराष्ट्र फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर एटापल्ली में दबिश दी जहां मृत बाघ के खाल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल उदंती सीतानदी में मौजूद एकमात्र टाइगर पिछले 11 माह से रिजर्व क्षेत्र से नदारद है, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व की टीम अपनी बाघ की खोज में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महाराष्ट्र के एटापल्ली में छापेमार कार्यवाही की और बाघ के खाल के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है, हालांकि उदंती के डी एफ ओ वरुण जैन की माने तो मृत बाघ की तस्वीर को एंटी सीए को भेजा जाएगा, जिसके बाद ही ये साफ हो पाएगा कि तस्करों के पास से मिला बाघ उदंती सीतानदी का है, या महाराष्ट्र के किसी टाइगर रिजर्व का ये बाघ है।

Exit mobile version