पार्सल चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा जिले की हनुमना पुलिस ने पार्सल चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार हनुमना बाजार में गंगा मिष्ठान होटल के सामने एक मुख्य मार्ग में ठेला खड़ा मिला। जिसके ऊपर एक पार्सल का कार्टून रखा दिखा। महंगा सामान देख बदमाशों की नियत फिसल गई। दोनों ने चोरी का प्लान बना लिया। ऐसे में दोनों बदमाशों ने मिनटों में कार्टून को गायब कर दिया है। फिर सूनसान स्थान में ले जाकर खोले। वहां 8 नग मोबाइल और 3 नग चार्जर निकले है। जिसके बाद दोनों ने हिस्सा बांट कर लिया। संदेह के आधार पर पुलिस ने एक चोर को उठाया। जिसने पूछताछ में दूसरे चोर के साथ मिलकर वारदात स्वीकार की है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 8 नग मोबाइल व चार्जर बरामद कर लिया है। फिलहाल दोनों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोल ने बताया कि 28 जून का फरियादी पवन कुमार केशरी पुत्र सुरेशचन्द्र केशरी 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 9 थाना हनुमना का रहने वाला है। लिखित आवेदन दिया कि मोबाइल दुकान के पार्सल कार्टून ( 8 नग मोबाइल और 3 नग चार्जर) को ठेला से बदमाशों ने चोरी कर लिया। दावा है कि बाइक से आए शातिर बदमाशों ने चोरी का सनसनी फैला दी है।

पुलिस ने संदेह के आधार पर संदीप सिंह पुत्र प्रेमशंकर सिंह 30 वर्ष निवासी अर्जुनपुर और सुनील कुमार पांडे पुत्र सालिक राम पांडे 40 वर्ष निवासी हाटा बस्ती कोढवा थाना हनुमना को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों के कबजे से 8 नग मोबाइल एवं 3 नग चार्जर कीमती 72000 और बाइक क्रमांक MP 17MQ 1586 कीमती 60000 जब्त कर कोर्ट में पेश किया गया है।

Exit mobile version