Gariaband big breaking : यात्रियों से भरी दो मिनी बस आपस में टकराई, करीब 100 यात्री घायल

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। यात्री से भरी दो मिनी बस आपस में टकराई….
नेशनल हाइवे 130 में पांडुका थाना के नजदीक ग्राम पोड़ में मूक्तिधाम के पास हुआ हादसा….
पाडुका थाना क्षेत्र में हुआ है हादसा…
मौके के लिए 108 एंबुलेंस रवाना….
पुलिस भी मौजूद, घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया
घायलों को जिला अस्पताल, पांडुका, राजिम समुदाईक अस्पताल में इलाज जारी…….
वाहन चालकों को ऐंठबाजी के चलते हुआ हादसा….
साइड देते वक्त चालकों ने किया लापरवाही

दोनो बस की सवारी मिलाकर लगभग 100 के करीब लोग घायल……

घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल……
गरियाबंद, पांडुका, राजिम से लेकर रायपुर तक किया जा रहा है घायलों को रेफर……
बस के ड्राइवर व एक यात्री की हालत चिंताजनक…….

Exit mobile version