मुंबई के कैलास बिजनेस पार्क में स्लैब गिरने से दो की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के विक्रोली पश्चिम के टाटा पावर हाउस के एक साइट के पास कैलास बिजनेस पार्क में स्लैब गिरने की घटना सामने आई है। बीएमसी के मुताबिक इस हादसे में 10 वर्षीय बच्चे और 38 वर्षीय व्यक्ति सहित दो लोगों की मौत हुई है।

मुंबई के विक्रोली में यह घटना उस सयम हुई जब बीती रात एक 10 साल का लड़का अपने सिक्योरिटी गार्ड पिता को खाना देने के लिए गया था और मुसलाधार बारिश होने के कारण बच्चा पिता के साथ था। इस दौरान निर्माणाधीन इमारत (G+5) का एक हिस्सा दोनों बाप बेटे पर गिर गया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नागेश रेड्डी (38) और रोहित रेड्डी (10) के रूप में हुई है। 

Exit mobile version