गौरेलावार ट्रेनिंग के दौरान बस्तर फाइटर्स के 2 जवान घायल

कांकेर @ धनंजय चंद। जंगवलार कालेज में गौरेलावार ट्रेनिंग के दौरान बस्तर फाइटर्स के दो जवान घायल हो गए। दरअसल फायरिंग और आईईडी ब्लास्ट के बीच जंगल मे लड़ने की ट्रेनिंग चल रही थी।

तभी आईईडी ब्लास्ट के दौरान कंकड़ दो जवानों के शरीर मे लगे, दोनों घायल जवानों को उपचार के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया, घायल जवानों के नाम शंकर लाल, ललित कुमार है।

Exit mobile version